T20 World Cup 2021: Suresh Raina to Chris Gayle, Most centuries in T20 World Cup | वनइंडिया हिंदी

2021-08-19 52



The schedule has come for the ICC T20 World Cup, now it is clear which team will face whom, this tournament started in 2007 has become very popular all over the world in very few years, people want to see their top players fighting in it. And especially for Indian fans, ICC events are not less than a big gift because it gives an opportunity to see India and Pakistan clash, this time also India and Pakistan are in the same group, and 24 The date of the great match between the two teams on October has also been confirmed, today in this video we will talk about the batsmen who scored a century in the T20 World Cup, you will be surprised to know that till date there are only seven such batsmen in the T20 World Cup, Who has scored a century.



आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर शेड्यूल आ चुका है, अब साफ हो चुका है कि कौन सी टीम किससे भिड़ेंगी, 2007 में शुरू हुआ ये टूर्नामेंट बहुत कम सालों में दुनिया भर में काफी लोकप्रीय हुआ है, लोगों अपने टॉप खिलाड़ियों में इसमें भिड़ते देखने के लिए आतूर रहते हैं और खासतौर पर भारतीय फैंस के लिए तो आईसीसी के इवेंट्स किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होते क्योंकि इसमें भारत और पाकिस्तान को भिड़ते हुए देखने का मौका मिलता है, इस बार भी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है, और 24 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच महामुकाबले की तारीख पक्की भी हो गई है, आज हम इस वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारें में बात करेंगे, आपको जानकर हैरानी होगी की टी20 वर्ल्ड कप में आजतक महज सात ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सेंचुरी ठोकी है।

#T20WC2021 #IndvsPak #Records